पंजाब में कुछ युवकों ने एक पंजाब पुलिस अफसर रविंदर पल सिंह की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी क्योंकि उसने उनके अपनी बेटी के साथ छेड़ -छाड़ करने के लिए आपत्ति जताई थी।
सही भी है ,किस बात की आपत्ति? अब लड़की है तो तैयार रहो की आते जाते भारत के सपूत छेड़ेंगे भी। बैंक में नौकरी करती थी ...अब यह भी गलत है न? क्यूँ पढाया उसको और क्या ज़रूरत है घर से बाहर भेजने की ? आज कल तो वैसे ही वापस से लड़कियों की जल्दी शादी, सर ढक कर बाहर जाना और मोबाइल नहीं रखने जैसे अच्छी बातें उठ कर आ रही हैं।
तैयार रहो अगर बेटी है तो यह सब होगा ...बाप और भाई मारे जायेंगे, या उसका बलात्कार होगा और कहीं बच गयी तो दहेज़ तो है ही।
वाह रे भारत ...फिर हम पूछते है की 'कन्या भ्रूण हत्या क्यों?'
सही भी है ,किस बात की आपत्ति? अब लड़की है तो तैयार रहो की आते जाते भारत के सपूत छेड़ेंगे भी। बैंक में नौकरी करती थी ...अब यह भी गलत है न? क्यूँ पढाया उसको और क्या ज़रूरत है घर से बाहर भेजने की ? आज कल तो वैसे ही वापस से लड़कियों की जल्दी शादी, सर ढक कर बाहर जाना और मोबाइल नहीं रखने जैसे अच्छी बातें उठ कर आ रही हैं।
तैयार रहो अगर बेटी है तो यह सब होगा ...बाप और भाई मारे जायेंगे, या उसका बलात्कार होगा और कहीं बच गयी तो दहेज़ तो है ही।
वाह रे भारत ...फिर हम पूछते है की 'कन्या भ्रूण हत्या क्यों?'
1 comment:
badiya kataaksh...
Post a Comment