तुमसे हर मुलाक़ात
नई खुशियाँ ले कर आती है।
तुम्हारी दबी दबी सी मुस्कराहट
दिल मे हसीं जज्बात जगाती है॥
तुम अगर ना मिलो कभी तो
आँखें बेचैन हो जाती है।
ग़र मिल जाओ कहीं तो
जाने क्यों शर्म से झुक जाती है॥
अब बस एक तुम्हीं से
जीवन की हर ख़ुशी नजर आती है।
जाने वो कौनसी बात
जुबां तक आकर रूक जाती है॥
इन सब बातों का तो
मुझे इकरार है।
पर तुम ये ना समझना
की मुझे तुमसे प्यार है...............:)
अब तो जीवन मेँ हर ओर
बाहार ही बाहार नजर आती है।
इस बेकरार दिल को
तेरी एक झलक करार दे जाती है॥
तेरी खुशबु मेरी साँसों को
महका जाती है।
अब तो दिल के बहलने की
कोई सूरत नजर नहीं आती है॥
दिल को हर पल बस
तेरी याद सताती है।
जिंदगी को एक तेरी ही
जरुरत नजर आती है॥
इन सब बातों से मुझे
कहॉ इनकार है।
पर फिर भी तुम ये ना समझना
कि मुझे तुमसे प्यार है.........:)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment