Tuesday, April 24, 2007

जुदायी

उन आंसुओं का बोझ पलकें भी ना उठा पाएँगी -

मेरी यादों से घिरे रहोगे तुम-

वो बातें बहुत रुलायेंगी-

जब ये जिंदगी मुझे तुमसे दूर लेकर जायेगी!

गिले बहुत से होंगे तुमरे दिल मे-

पर जुबान बयाँ ना कर पायेगी-

मेरा जो हाल होता है तुम्हारे जाने पर-

हालत वो तब समझ मे आएगी-

जब ये जिंदगी मुझे तुमसे दूर लेकर जायेगी!!

No comments: